डेल्टा इवेन्ट्स एल एल पी बहुत गर्व के साथ उदघोष करता कि वह जल्द ही एक पूर्णतः पारिवारिक इवेन्ट लेकर आ रहा है जिसका नाम “मेरे हमसफर : द हैप्पिएस्ट कपल इन भोपाल” है l यह कार्यक्रम भोपाल और आसपास के 18 से 50 आयु वर्ग के उन सभी विवाहित जोडियों के लिए है जिनको लगता है कि उनका हमसफर सबसे अच्छा हमसफर है और वे एक दुसरे के बिना बिलकुल अधुरे हैंl
यह कार्यक्रम उन सभी व्यक्तियों का कार्यक्रम है जिन्होंने अपने घर परिवार को फूलों की बगिया की तरह सजाया है, उनके परिवार का हर सदस्य एक दूसरे के बिना अधूरे हैं और एक दूसरे पर अपनी जान न्यौछावर करते हैं l इस कार्यक्रम मे प्रतिभागी बनने के लिए मात्र 1000 रूपये का शुल्क रखा गया है l प्रतिभागिता की शर्त है कि वे विवाहित हों, आयु 18 से 50 वर्ष हों एवं पति-पत्नि दोनो को ही कार्यक्रम में भाग लेना होगी l
कार्यक्रम की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एंट्री शुरु हो रही है, ईच्छुक व्यकितगण ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एंट्री ले सकते हैं lरजिस्ट्रेशन प्रारंभ एवं समाप्त होने की सूचना जल्द ही वेवसाइट एवं अन्य माध्यम से सूचित किया जाएगा l प्रतिभागियों का चुनाव ऑडिशन के आधार पर किया जाएगा l भोपाल के 20 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगी जोडियों को फाईनल कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा l क्रमश: प्रथम,द्वीतिय एवं त्रितिय विजेताओं को आकर्षक उपहार एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जायेगा l
नोट: प्रतियोगियों के परिवार के 4 सदस्यों को फाईनल कार्यक्रम मे दर्शक के बतौर मुफ्त एन्ट्री दी जाएगी l
अधिक जानकारी के लिए http://www.deltaeventsllp.com पर विजिट करें|